Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

इन अभिभावकों के खाते में एक अगस्त को 1200 रुपये भेजेगी यूपी सरकार


इन अभिभावकों के खाते में एक अगस्त को 1200 रुपये भेजेगी यूपी सरकार

मैनपुरी:- परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में एक बार फिर योगी सरकार रुपये भेजने की तैयारी में है। एक अगस्त यानि सोमवार से इसकी शुरुआत की जाएगी। योगी सरकार डीबीटी के माध्यम से 1200-1200 रुपये की धनराशि एक अगस्त को पहुंचाएगी। लखनऊ में होने वाले डीबीटी हस्तांतरण कार्यक्रम का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद के परिषदीय स्कूल के बच्चे देखेंगे।

इस संबंध में शिक्षा निदेशक बेसिक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने बीएसए को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा है कि निशुल्क यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा तथा स्टेशनरी क्रय करने के लिए बच्चों के अभिभावकों के खातों में धनराशि भेजी जाएगी। एक अगस्त को जिला मुख्यालय, बीआरसी और स्कूलों में लाइव प्रसारण कार्यक्रम को देखने की समुचित व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यू-ट्यूब एवं दूरदर्शन के माध्यम से होगा।


Exit mobile version