निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक 

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न  

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल  

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर

देव दीपावली में 5600 बेसिक शिक्षकों की लगी ड्यूटी सजाएंगे रंगोली,जलाएंगे दीपक

वाराणसी:-विश्व की सांस्कृतिक राजधानी काशी में 19 नवंबर 2021 का देव दीपावली की वजह से खास होने जा रहा है। देव दीपावली पर काशी के घाटों के साथ गंगा पार रेती पर अलौकिक छटा बिखरेगी। पर्यटन विभाग के साथ बेसिक शिक्षा विभाग भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। पिछले साल की तरह इस साल भी मिट्टी के दीयों की टिमटिमाती रोशनी से गंगा के दोनों किनारे जगमगाएंगे।

इस साल देव दीपावली 18 नवंबर को मनाई जाएगी। पूर्णिमा तिथि 18 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे शुरू होती है और 19 नवंबर को दोपहर 2:26 बजे समाप्त हो रही है।

कहीं रंगोली का विहंगम नजारा होगा तो कहीं सैंड आर्ट के जरिए युवा कलाकार अपने हुनर के जरिए रेत पर एक नया आकार देंगे। साज सज्जा के लिए गंगा किनारे के इलाकों को 20 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिसमें 11 से सेक्टर 20 की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग की देखरेख में गंगा पार रेती पर लगभग 4 किलोमीटर के दायरे में दीप जलाएंगे। 3 लाख दीपों को जलाने के लिए विभाग के 5600 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

शनिवार को विभाग की तैयारियों के लिए बीएसए की अध्यक्षता में बीएसए कार्यालय पर 20 सदस्य कोर कमेटी की बैठक में विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। जिस पर कमेटी के सदस्य ने देव दीपावली पर गंगा पार रेत पर विभागीय योजनाओं की रंगोली बनाने की योजना पर सहमति बनी। इसके साथ विभाग की ओर से देव दीपावली की विस्तृत सूचनाओं के लिए एक वेबसाइट का भी निर्माण किया गया है। बैठक में सरिता राय, रविंद्र कुमार सिंह, नीलम राय, अंजू, रणजय सिंह  आदिय मौजूद रहे

किस ब्लॉक में कौन सा सेक्टर:-

सेक्टर 11 चोलापुर, सेक्टर 12 काशी विद्यापीठ, सेक्टर 13 चिरईगांव, सेक्टर 14 हरहुआ, सेक्टर 15 बड़ागांव सेक्टर 16 अराजी लाइन, सेक्टर 17 पिंडरा, सेक्टर 18 अतिरिक्त, सेक्टर 19 नगरक्षेत्र ,सेक्टर 20 सेवापुरी को आवंटित किया गया है


Leave a Reply