प्रयागराज:- गुरुवार से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में आठ महीने की गर्भवती शिक्षिका की ड्यूटी लगा दी गई। परीक्षा को लेकर मंगलवार को सेंट एंथोनी कान्वेंट इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में पीड़ित शिक्षिका सभागार तक 40 से अधिक सीढ़ियां चढ़कर पहुंची। अफसरों के आगे-पीछे प्रार्थना लेकर गिड़गिड़ाती रही लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कोरांव क्षेत्र के एक स्कूल में कार्यरत शिक्षिका का कहना है कि स्त्री रोग विशेषज्ञ ने 24 मार्च से मातृत्व अवकाश पर जाने की सलाह दी है और उसी दिन से शुरू हो रही 10वीं-12वीं की परीक्षा में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगा दी गई है।

मजिस्ट्रेट को सता रही टोल टैक्स की चिंता

बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेट को टोल टैक्स की चिंता सता रही है। मजिस्ट्रेट का कहना है कि सरकारी कार्य से उन्हें एक से दूसरे स्थान पर जाना है। रास्ते में पड़ने वाले टोल पर वे अपनी जेब से टैक्स क्यों दें। सेंट एंथोनी कॉलेज में मंगलवार को बैठक के दौरान डीएम संजय कुमार खत्री ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा।

परीक्षा में नकल हुई तो तय होगी जवाबदेही

जिले के 321 केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा नकलविहीन और निर्विघ्न कराने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को सेंट एंथोनी कान्वेंट इंटर कॉलेज में सभी सुपर जोनल, जोनल, जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की बैठक आयोजित की गई। अफसरों ने कहा कि किसी भी केंद्र पर नकल हुई तो केंद्र के खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही, निगरानी में लगे लोगों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि प्रश्नपत्र का डबल लॉक खोलते समय केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक लालबाबू मौर्य, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बीएस यादव तथा अनुज कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply