घोर लापरवाही || दृष्टिहीन कार्मिकों की भी चुनाव में लगा दी ड्यूटी, हंगामा

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

Election Duty || दृष्टिहीन कार्मिकों की चुनाव में लगा दी ड्यूटी, हंगाम

अलीगढ़:- विधानसभा चुनाव 2022 में कार्मिकों की ड्यूटी लगाने में इसकदर लापरवाही हुई है कि दृष्टिहीन व पैरों से दिव्यांग कार्मिकों की भी चुनाव में ड्यूटी लगा दी गई है। इससे नाराज दिव्यांग कार्मिको ने शनिवार को विकास भवन में हंगामा मचाया और प्रभारी अधिकारी कार्मिक व मुख्य विकास अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।

आर्यावर्त बैंक के सहायक प्रबंधक श्यामवीर ने बताया कि वह 60% दृष्टिहीन है लेकिन उनकी भी चुनाव में ड्यूटी लगा दी गई है। पीठासीन अधिकारी बनाई गई महिला लिटिल शर्मा ने बताया कि वह और उनके पति दिव्यांग हैं। अपनी ड्यूटी कटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था इसके बावजूद चुनाव ड्यूटी लगा दी गई है। हरदुआगंज तापीय परियोजना में श्रमिक पद पर तैनात सुशील कुमार ने बताया कि उनका एक पैर कटा है वह ठीक से खड़े भी नहीं हो सकते। एक अन्य दिव्यांग कर्मचारी आनंद प्रकाश की भी यही समस्या थी वह भी पैरों से दिव्यांग हैं उन्होंने बताया कि अपनी ड्यूटी कटवाने के लिए आवेदन दिए थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जब हम शारीरिक रूप से अक्षम है तो चुनाव ड्यूटी जैसा काम कैसे कर सकेंगे


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsappTelegramWordPress
Exit mobile version