विधानसभा चुनाव-2022

बीमार व दिव्यांग शिक्षकों की चुनाव में लगाई ड्यूटी, शिक्षक संघ ने किया हंगामा, ड्यूटी काटने की रखी मांग


अलीगढ़:- चुनाव में प्रशासन द्वारा शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। शिक्षक संघ ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि विकलांग, महामारी संक्रमित और अन्य बीमारियों से ग्रस्त शिक्षकों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ प्रशांत शर्मा गुरुवार को तमाम शिक्षकों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विरोध दर्ज कराया कहा कि शिक्षकों के साथ प्रशासन हमेशा अन्याय करता आया है शिक्षकों से हर मोर्चे पर काम लिया जाता है मजबूरी को सुनने वाला कोई नहीं है। बीमार और विकलांग शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है।

इधर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह जिला मंत्री मुकेश कुमार सिंह एवं कमल सिंघल ने विधानसभा चुनाव में गंभीर बीमारी से पीड़ित बीएलओ, पति पत्नी दोनों में से एक को, प्रसूति अवकाश, विकलांग आदि शिक्षक शिक्षिकाओं को ड्यूटी से मुक्त रखने संबंधी ज्ञापन सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार को दिया है। और उन से अनुरोध किया है कि ज्ञापन के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अलीगढ़ को अवगत करा दिया जाए जिला मंत्री मुकेश कुमार ने बताया कि सहायक निर्वाचन अधिकारी के आश्वस्त किया है। कि गंभीर बीमारी से ग्रसित विकलांग प्रसूति अवकाश आदि जायज समस्याओं वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को ड्यूटी से मुक्त रखने की आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। शिक्षक शिक्षिकाएं अपना प्रत्यावेदन मुख्य विकास अधिकारी के वार रूम में उपलब्ध करा सकते हैं। जो चल फिर नहीं सकते हैं वह अपनी बीमारी से संबंधित कागज मेडिकल बोर्ड के सामने प्रस्तुत कर उनकी आख्या सहित उपलब्ध करा सकते हैं।


Related Articles

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button