Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Duties of Third Polling Officer || आइए जानें….तृतीय मतदान अधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व


तृतीय मतदान अधिकारी Third Polling Officer

यह अधिकारी कंट्रोल यूनिट का प्रभारी होगा।

यह मतदाता को मतदान कक्ष में जाने की आज्ञा देगा (द्वितीय मतदान अधिकारी द्वारा जारी मतदान स्लिप के आधार पर) और उस स्लिप में प्रदर्शित क्रम संख्या के अनुसार देगा मतदाता स्लिप अपने पास सुरक्षित रख लेगा।

यह अधिकारी कंट्रोल यूनिट के बैलेट बटन को दबाकर मतदाता को मतदान कक्ष में जाने की अनुमति देने से पूर्व जांच कर लेगा कि मतदाता की बाई तर्जनी पर अमिट स्याही का स्पष्ट चिन्ह है या नहीं।

और यह भी देखें…

पीठासीन अधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व।

प्रथम मतदान अधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व।

द्वितीय मतदान अधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व ।

तृतीय मतदान अधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व।


Exit mobile version