द्वितीय मतदान अधिकारी Second Polling Officer

यह अधिकारी अमिट स्याही का प्रभारी होगा व मतदाता के बाएं हाथ (लेफ्ट हैंड) की तर्जनी उंगली अंगूठे के बगल वाली उंगली के नाखून के मूल के ऊपर अमिट स्याही का चिन्ह इस तरह से लगाएगा कि वह त्वचा और नाखून के बीच फैल जाए तथा तर्जनी पर स्पष्ट चिन्ह रह जाए।

यदि मतदाता का बाया हाथ की तर्जनी न हो तो बाएं हाथ के अंगूठे से ठीक अगली उंगली (जो भी उस व्यक्ति के हो) पर अमित सही लगाना यदि बाएं हाथ की कोई भी उंगली ना हो तो दाएं हाथ की तर्जनी पर स्याही लगाएगा। यदि दोनों हाथ की कोई भी उंगली न हो तो बाएं हाथ के सिर पर अमिट स्याही लगाना।

◆ यह अधिकारी प्रारूप 17क (मतदाता रजिस्टर) का भी प्रभारी होगा

वह इस रजिस्टर में निर्वाचकों का उचित लेखा रखने का भी उत्तरदाई होगा। जिसकी पहचान की जा चुकी है।

यह अधिकारी मतदाता रजिस्टर पर मतदाता का हस्ताक्षर/अंगूठा निशानी लेगा साथ ही निर्वाचक नामावली के अनुसार मतदाता का क्रम संख्या लिखेगा व पहचान का विवरण दर्ज करेगा। इसके बाद मतदाता सिर्फ जारी कर तृतीय मतदान अधिकारी के पास भेजेगा।

और यह भी देखें…..

पीठासीन अधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व।

प्रथम मतदान अधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व।

द्वितीय मतदान अधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व ।

तृतीय मतदान अधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व।


One Reply to “Duties of Second Polling Officer || आइए जानें….द्वितीय मतदान अधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व”

Leave a Reply