School Inspections (निरीक्षण)

एसडीएम व तहसीलदार के औचक निरीक्षण के दौरान 24 शिक्षक व 3 शिक्षामित्र पाए गए अनुपस्थित, नोटिस जारी।


एसडीएम व तहसीलदार के औचक निरीक्षण के दौरान 24 शिक्षक व 3 शिक्षामित्र पाए गए अनुपस्थित, नोटिस जारी।

औरैया:– बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता परखने और शिक्षकों की उपस्थिति जांचने के लिए डीएम के निर्देश पर अजीतमल और औरैया के उप जिलाधिकारी और तहसीलदार ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान 24 शिक्षक भर्ती शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों को स्पष्टीकरण तलब कर बीएसए को कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए हैं।

डीएम सुनील कुमार वर्मा ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार और शिक्षकों के समय से स्कूल पहुंचने के निर्देश दिए हैं इसके बाद भी कुछ विद्यालयों में शिक्षकों का रवैया सुधरता नजर नहीं आ रहा है। इसी को लेकर एसडीएम सदर और तहसीलदार दें तहसील क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

जिसमें खानपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक सारिका गुप्ता, चिरूहुली उच्च प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक छाया देवी, इसी गांव के प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक मेघा वर्मा, प्राथमिक विद्यालय पातेपुर में सहायक अध्यापक प्रीति, पढ़ींन में सहायक अध्यापिका दीपिका विश्नोई, एकता सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय उघमपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक गोपाल पाठक, सहायक अध्यापक प्रिंसी गुप्ता बअरमहुपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक अलका सिंह व सहायक अध्यापक राकेश कुमार अदालत मिले।

गैरहाजिर मिले 24 शिक्षकों का 3 शिक्षामित्रों को नोटिस जारी:-

गैरहाजिर मिले 24 शिक्षकों का 3 शिक्षामित्रों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने के लिए डीएम ने बीएसए को निर्देश दिए हैं बीएसए ने बताया कि शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है संतोषजनक जवाब न मिलने पर वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button