School Inspections (निरीक्षण)

परिषदीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं बता सके छात्र, फिर क्या??


परिषदीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं बता सके छात्र, फिर क्या??

गोरखपुर:- जिले में एसडीएम सुरेश राय ने शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन एवं शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की विद्यार्थियों से देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का नाम पूछा जिसे छात्र बताने में असमर्थ दिखे उन्होंने शिक्षकों से बच्चों के पठन-पाठन पर ध्यान देने को कहा।

एसडीएम ने सबसे पहले कम्पोजिट विद्यालय सीहापार की जांच की। विद्यालय के कक्षा 5 और कक्षा 6 के विद्यार्थियों से माता-पिता का नाम पूछा। कक्षा 7 के विद्यार्थियों से पूछे गए सवाल का संतोषजनक जवाब ना मिलने पर शिक्षकों से और ध्यान देने को कहा। नसीहत देते हुए कहा कि वे समय से विद्यालय पर उपस्थित होकर विद्यार्थियों की शिक्षण कार्य पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान दें।

एसडीएम ने इसके अलावा कम्पोजिट विद्यालय टड़वा खुर्द और प्राथमिक विद्यालय भीटी रावत का भी निरीक्षण किया। वहां कुछ विद्यार्थी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का नाम भी नहीं बता सके एसडीएम ने सभी शिक्षकों से विद्यार्थियों को विषय ज्ञान के अलावा सामान्य ज्ञान की भी जानकारी देने को कहा

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक 

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न  

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल  

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button