आज भी होगी दक्षिण पूर्वी जिलों में बूंदाबांदी
Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel Link– Whatsapp चैनल Join करें।
लखनऊ/सोनभद्र । उत्तर प्रदेश में शनिवार के बाद फिर से तपिश और पारे में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग पहले से ही मार्च के आखिर में लू जैसे हालात बनने का पूर्वानुमान जता चुका है। शुक्रवार को मौसम में बदलाव के बीच यूपी के दक्षिण पूर्वी हिस्से सोनभद्र, मिर्जापुर, चुर्क आदि में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली।
मौसम विभाग की ओर से मिर्जापुर, वाराणसी समेत 10 जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान इन इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी पूर्वानुमान है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 23 मार्च से तपिश में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।