Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

डीबीटी से मिले 1200 रुपए से खरीदे ड्रेस, जूता-मोजा, बैग व स्वेटर


डीबीटी से मिले 1200 रुपए से खरीदे ड्रेस, जूता-मोजा, बैग व स्वेटर

लखनऊ:- बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम में डीबीटी , कायाकल्प और निपुण भारत मिशन के विषय में ग्राम प्रधान , अभिभावकों और अध्यापकों को एक साथ बैठाकर इसके महत्व पर विचार विमर्श हुआ । चिनहट ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी रामराज ने डीबीटी के तहत प्रति छात्र की दर से अभिभावकों के खाते में भेजे गए 1200 रुपए से बच्चों की ड्रेस , जूता मोजा , बैग , स्वैटर व स्टेशनरी ही खरीदने के विषय में विस्तार से बताया ।

जल्द से जल्द बच्चों के लिए ड्रेस , जूता – मोजा व स्वैटर बैग खरीदने की अपील की । ऑपरेशन कायाकल्प के विषय में बताया । एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ आशीष कुमार सिंह ने निपुण भारत मिशन के विषय में जानकारी दी । कार्यक्रम के अंत में प्रश्न उत्तर के लिए खुले सत्र का आयोजन हुआ ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version