बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

शिक्षकों को न सौपें गैर शैक्षणिक कार्य


शिक्षकों को न सौपें गैर शैक्षणिक कार्य

बरेली:- शादी से महज कुछ दिन पहले जिला प्रशासन की ओर से हरदोई के प्राथमिक विद्यालय का करावां में कार्यरत शिक्षक अनिल कुमार वर्मा की ड्यूटी बतौर बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ लगा दी थी। इससे परेशान होकर सोमवार को शिक्षक ने आत्महत्या कर ली थी।

ऐसा आरोप लगाते हुए बुधवार को उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने पदाधिकारियों ने रोष जताया साथ ही आलाधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि शिक्षकों से सिर्फ शैक्षणिक कार्य करवाए जाएं। संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षकों को आए दिन मूल शैक्षिक कार्यों से हटाकर गैर शैक्षणिक कार्यों में लगा दिया जाता है। इससे जहां शिक्षा की गुणवत्ता खराब होती है। वहीं अतिरिक्त कार्य की वजह से तनावग्रस्त होकर शिक्षक ऐसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं।

हरदोई में हुई दुःखद घटना के बाद बुधवार को संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि शिक्षकों पर गैर शैक्षणिक कार्यो के लिए दबाव ना बनाया जाए साथ ही विवाह, बीमारी और परिवार में किसी आवश्यक कार्य होने पर इसका गंभीरता से ध्यान रखा जाए। शिक्षक लगातार इसकी मांग करते रहे हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button