हेडमास्टर से बुरा बर्ताव कर बुरी तरह घिरे DM , आम आदमी से लेकर IAS – IPS और नेता भी भड़के , बुरे बर्ताव के लिए डीएम को तत्काल सस्पेंड करने की मांग

हेडमास्टर का कुर्ता पजामा पहनना DM को इतना बुरा लगा गया कि वह छात्रों के सामने ही हेडमास्टर से आपत्तिजनक भाषा में बात करने लगे . छात्रों और कैमरे के सामने ही डीएम , हेडमास्टर पर चिल्लाने भी लगे . उनकी सैलरी रोकने से लेकर सस्पेंड करने तक की बात कर दी . इसका वीडियो वायरल होने के बाद कई IAS और IPS अधिकारियों ने भी ट्वीट कर DM पर कार्रवाई की मांग की है।

DM संजय कुमार सिंह ने दोहराया कि उन्होंने कुर्ते और गमछे की वजह से हेडमास्टर को डांटा . उन्होंने कहा कि उनके कुर्ते के कुछ बटन भी खुले थे . IAS ने कहा कि उन्होंने हेडमास्टर के कंधे से गमछा हटवाया भी . लेकिन उन्होंने कहा कि उनका इरादा गलत नहीं था . स्कूल में काफी खराब व्यवस्था थी . क्लासरूम में लाइट्स और फैन नहीं थे , जबकि हेडमास्टर के कमरे में लाइट और फैन लगे थे . हेडमास्टर खुद पढ़ा भी नहीं रहे थे , इन्हीं वजहों से उन्हें गुस्सा आ गया था

कन्या प्राथमिक विद्यालय बालगुदर का निरीक्षण करने पहुंचे थे . इसी दौरान स्कूल के प्रिंसिपल निर्भय कुमार सिंह के पहनावे को देख वह भड़क गए . यहां तक कि उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन मिला दिया . उन्होंने प्रिंसिपल के पहनावे को ‘ नेता टाइप ‘ बताया . अब इस वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है . मामले को लेकर 1985 बैच के IAS अधिकारी संजीव गुप्ता ने कहा कोलोनियल मानसिकता के साथ ऐसा असभ्य व्यवहार करना एक सिविल सर्वेंट के लिए निंदनीय और अशोभनीय है . भारतीय पहनावे ( ना कि काम ) के लिए एक शिक्षक की आलोचना की जा रही है . आईआईटी कानपुर में कुछ शिक्षक और हम लोग पजामा / कुर्ता पहना करते थे . इस मामले को मैंने चीफ सेक्रेटरी तक पहुंचा दिया है।

IRTS संजय कुमार ने भी मामले पर ट्वीट कर डीएम के व्यवहार की निंदा की . उन्होंने लिखा- यह ऑफिसर जैसा व्यवहार नहीं है . एक लीडर कभी भी पब्लिकली अपने टीम मेंबर को नीचा नहीं दिखाता है . उनके साथ गरिमा और सम्मान के साथ पेश आएं . निंदनीय व्यवहार . इस तरह के दुर्व्यवहार कई लोगों को अच्छा लगता है , इसलिए वे लोग अपने साथ लाइव कवरेज के लिए रिपोर्ट्स को साथ ले जाते हैं . ताकि वे लोग खुद को सख्त और समझदार दिखा सकें . IPS अरुण बोथरा ने लिखा था- क्या भारत में शिक्षकों के कुर्ता पायजामा पहनने पर रोक है ? क्या कुर्ता – पायजामा पहनने के जुर्म में शो कॉज और वेतन बंद करना उचित है ? इस पर IPS अरुण ने भी अपनी तरफ से दो सवाल जोड़ दिए।


Leave a Reply