बोर्ड परीक्षा के लिए डीएम-एसपी बनाएं इंटीग्रेटेड हेल्प डेस्क: डीजीपी


बोर्ड परीक्षा के लिए डीएम-एसपी बनाएं इंटीग्रेटेड हेल्प डेस्क: डीजीपी

लखनऊ। डीजीपी प्रशांत कुमार ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी डीएम और एसपी से जिले में इंटीग्रेटेड हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्देश दिया ताकि ग्रामीण एवं सुदूर अंचलों से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, आईटी गैजेट्स एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है। केंद्रों के प्रवेश स्थलों पर अभ्यर्थियों की तलाशी में सहयोग के लिए महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे

डीजीपी ने कहा कि डीएम से समन्वय स्थापित कर परीक्षा केंद्रों का एसपी स्वयं एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थलीय भ्रमण करें। संभावित भीड़ आदि परिस्थितियों पर विचार कर पुलिस बल दिया जाए। केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं होने दिया जाये। औचक निरीक्षण में वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी के संचालित होने की जांच की जाए। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी फुटेज के साथ ही राउटर डिवाइस के क्रियाशील होने की जांच की जाए। प्रश्नपत्रों को केंद्रों तक पहुंचाने एवं परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को गंतव्य स्थल तक सुरक्षित पहुंचाने हेतु आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाये। यूपी 112 को तैनात किया जाए। यातायात को सुगर सुगम बनाए रखा जाए। सीबीएसई की परीक्षाओं पर भी सतर्क दृष्टि रखी जाए।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version