डीएम सर ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, दिए यह निर्देश

बागपत। डीएम राजकमल यादव ने शुक्रवार को सादुल्लापुर के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को छात्रों को रोस्टर के अनुसार मध्यान भोजन का वितरण और सफाई के निर्देश दिए। डीएम ने स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से स्कूल में मिलने वाले मिड-डे-मिल के बारे में भी जानकारी ली। डीएम ने छात्रों से रोजाना स्कूल में मिड-डे मिलने की जानकारी ली।

छात्रों ने बताया कि उन्हें रोजाना समय पर भोजन मिल रहा है और शिक्षण भी रोजाना स्कूल में पढ़ाई करा रहे है उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक से विद्यालय परिसर में नियमित सफाई कराने और रोस्टर के आधार पर छात्रों मिड-डे-मिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और मानक के आधार पर मिड-डे मिल का वितरण करने के निर्देश दिए। डीएम ने स्कूल में आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर तैनात आंगनबाड़ी कर्मचारियों को पुष्टाहार मिलने पर लाभार्थियों को पुष्टाहार का वितरण करने और निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply