बच्चों ने सुनाया पहाड़ा, डीएम ने इनाम दे बढ़ाया हौसला

फखरपुर ( बहराइच ):- परिषदीय विद्यालयों के पठन – पाठन की गुणवत्ता , साफ – सफाई , छात्र छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ . दिनेश चंद्र व एसपी केशव चौधरी ने विकास खंड फखरपुर अंतर्गत संविलियन विद्यालय तखवा का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों से आठ का पहाड़ा सुना । बच्चों ने सही पहाड़ा सुनाया तो डीएम इनाम देकर उनका हौसला बढ़ाते हुए और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया । डीएम के हाथों इनाम पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे प्रधानाध्यापिका ने डीएम को बताया कि विद्यालय नामांकित की कुल संख्या 326 है , जिसमें 162 छात्र व 164 छात्राएं हैं ।

उत्कृष्ट शिक्षा के साथ संस्कार भी प्रदान करें आचार्य:

खैरीघाट ( बहराइच ) । विकासखंड शिवपुर अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर बेहड़ा में शनिवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया । शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी आचार्यों से छात्र – छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ ही संस्कार भी प्रदान करने की बात कही । प्रशिक्षण शिविर में अवध प्रांत , साकेत संभाग के निरीक्षक मिथिलेश कुमार अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया ।


Leave a Reply