Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

डीएम साहब ने परिषदीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, जांची शैक्षिक गुणवत्ता, स्कूल चलो अभियान का भी लिया संज्ञान


डीएम संजीव सिंह ने परिषदीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, जांची शैक्षिक गुणवत्ता, स्कूल चलो अभियान का भी लिया संज्ञान

चन्दौली:- आज प्राथमिक विद्यालय पुरवा तालुके चकिया चन्दौली का औचक निरीक्षण श्रीमान जिलाधिकारी श्री संजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया। निरीक्षण मिड-डे-मील, शैक्षणिक गुणवत्ता, अध्यापक उपस्थिति, छात्र उपस्थिति, शौचालय का किया गया। जिलाधिकारी महोदय विद्यालय के भौतिक परिवेश और शैक्षणिक गुणवत्ता की सराहना किए। वही चहारदीवारी, गेटनिर्माण, शिक्षण कक्ष बरामदा कार्यालय में टाइलीकरण के लिए प्रधान जी को निर्देशित किया कि बजट की व्यवस्था होने पर तत्काल पूर्ण करा दे। वही आंगनवाड़ी के अधुरे कार्य को तत्काल पूर्ण कराने, विद्युत पोल परिसर के मध्य से हटाने, चहारदीवारी और गेट का निर्माण करवाने का निर्देश श्री मान जिला पंचायती राज अधिकारी जनपद चन्दौली को दिया।

जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों से प्रश्न करके, सवाल श्यामपट्ट पर हल करवाकर और श्यामपट्ट पर लिखे शब्दों को पढ़वाकर शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच की ।जिलाधिकारी महादेव ने मीडिया वालों से शैक्षणिक गुणवत्ता , परिवार की स्वच्छता, MDM की गुणवत्ता प्रति सन्तोष व्यक्त किया।


Exit mobile version