Vacancy/Exam/Admit Card/Answer-Key/Result

डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा 19 से, मांगी परीक्षा केंद्रों की सूची


डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा 19 से, मांगी परीक्षा केंद्रों की सूची

पीएनपी सचिव ने डीआइओएस और डायट को भेजा पत्र

तीन दिन चलेगी द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा

प्रयागराजः डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन यानी डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण की वर्ष 2022 में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने घोषित कर दी है। उन्होंने द्वितीय सेमेस्टर की 19 दिसंबर से और चतुर्थ सेमेस्टर की 22 दिसंबर से होने वाली परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची सभी उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) से मांगी है। परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के मानक बताए गए हैं। अच्छी ख्याति वाले राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त ‘इंटर कालेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाना है।

सचिव ने बताया है कि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 21 दिसंबर तक और चतुर्थ सेमेस्टर की 24 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा केंद्र निर्धारित करने का दायित्व उप शिक्षा निदेशक / डायट प्राचार्य और डीआइओएस को सम्मिलित रूप से दिया गया है। केंद्र निर्धारण के लिए जिलावार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों की सूची भेजी गई ईमेल आइडी, केंद्र की धारण क्षमता, है। कहा गया है कि केंद्र की न्यूनतम जिला मुख्यालय से केंद्र की दूरी, धारण क्षमता 500 अभ्यर्थियों की प्रस्तावित विद्यालयों की परस्पर दूरी हो तथा बैठने की सुविधा के साथ को दर्शाया जाना है।

साथ सीसीटीवी कैमरे की समुचित व्यवस्था हो, जिससे परीक्षा की मानीटरिंग की जा सके। प्रश्नपत्र खोले जाने और परीक्षा अवधि में कमरों की वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। यह भी ध्यान रखा जाए कि केंद्र परिसर में डीएलएड संस्थान संचालित नहीं हो । परीक्षा केंद्र मुख्य संपर्क मार्ग से जुड़ा होना चाहिए ताकि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता की आकस्मिक जांच एवं नकलविहीन परीक्षा का पर्यवेक्षण सुगमता से किया जा सके। किसी भी दशा में तंबू – कनात लेकर खुले में परीक्षा नहीं होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों की सूची पूरे विवरण के साथ आठ दिसंबर तक पीएनपी कार्यालय की ईमेल secretarypnp.up@gmail.com पर भेजने के निर्देश सचिव ने दिए हैं। इसके लिए एक प्रारूप जारी किया गया है, जिसमें केंद्र का नाम पता सहित, केंद्राध्यक्ष का नाम व मोबाइल नंबर, केंद्र की

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button