यूपी के इन कर्मचारियों को भी योगी सरकार ने दिया 07-07 हजार रुपए का बोनस, दागी शिक्षको को नही मिलेगा बोनस

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण की दीक्षा लिंक  

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न        

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल       

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर

लखीमपुर खीरी: यूपी की योगी सरकार ने दिवाली पर शिक्षकों हुआ कर्मचारियों को बोनस दिया सरकार की मंशा थी कि बोनस मिलेगा तो शिक्षक व कर्मचारी उत्साह के साथ त्यौहार मना सकेंगे, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से शिक्षकों को बोनस नहीं मिल सका है। बोनस अफसर दबाये रहे। दिवाली के बाद अब बोनस देने की बात कही जा रही है।

बताया जाता है कि शिक्षकों को करीब ₹7000 बोनस मिलना है बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात हजारों शिक्षकों को सरकार ने दिवारी त्यौहार पर बोनस देना है। बताया जाता है कि करीब ₹7000 प्रति शिक्षकों को नष्ट मिलना है इसके लिए सरकार ने बजट जारी कर दिया है। लेकिन शिक्षकों को त्यौहार से पहले बोनस नहीं मिल सका। शिक्षकों का तनख्वाह तो मिल गई लेकिन शिक्षकों को बोनस नहीं मिल सका। शिक्षकों को दिवाली के बाद भी अब तक बोनस नहीं मिल सका वहीं कई विभागों में कर्मचारियों को भी बोनस नहीं मिल सका। सरकार की मंशा पर जिम्मेदार अफसरों ने पानी फेर दिया वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक हरिकेश बहादुर ने बताया कि शिक्षकों को बोला देने की पूरी तैयारी है जल्द ही डाटा ब्लॉकों को भेजकर BEO से शिक्षकों के सत्यापन रिपोर्ट ली जाएगी।

दागी शिक्षकों को नहीं मिलेगा बोनस:-

दीवाली पर सरकार जो बोनस देती है मैं उन शिक्षकों को दिया जाता है जिनके खिलाफ कोई कार्यवाही ना चल रही हो यह शिक्षकों के खिलाफ कोई कार्रवाई प्रचलित है उनको बोनस नहीं मिलेगा दिवाली से पहले मिलने वाला बोनस कब मिलेगा यह अभी तक पता नहीं अब लेखाधिकारी कार्यालय से ही बीआरसी को शिक्षकों का डाटा नहीं भेजा गया है यह राधा भेजा जाएगा इसके बाद जांच की जाएगी फिर चिकित्सकों के खिलाफ कोई कार्यवाही प्रचलित नही है उनको बोनस दिया जाएगा।


Leave a Reply