राजस्व कर्मियों के तबादले के लिए मंडलायुक्त व डीएम भेजेंगे प्रस्ताव

राजस्व परिषद को सीधे मिलने वाले आवेदनों पर नहीं होगा विचार

लखनऊ: राजस्व विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के तबादले संबंधी प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया तय कर दी गई है। मंडल मुख्यालयों पर तैनात कर्मियों के स्थानांतरण संबंधी प्रस्ताव मंडलायुक्त और जिला स्तरीय डीएम भेजेंगे। राजस्व परिषद की आयुक्त एवं सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि सीधे जो भी प्रार्थना पत्र भेजे जाएंगे उस पर विचार नहीं किया जाएगा। परिषद को आए दिन स्थानांतरण संबंधी आवेदन सीधे प्राप्त हो रहे हैं।

यह स्थिति ठीक नहीं है। मंडलायुक्त और डीएम यह सुनिश्चित करेंगे कि तय प्रक्रिया के आधार पर ही स्थानांतरण संबंधी प्रस्ताव भेजे जाएं। आदेश में यह भी कहा गया है कि इसके बाद भी सीधे आवेदन भेजने वाले कर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तय व्यवस्था के आधार पर प्रस्ताव आने पर यह पहले से पता रहेगा कि कहां पर कितने पद रिक्त हो रहे हैं और किसे कितनों की जरूरत है। इसीलिए भविष्य में जो भी तबादला संबंधी प्रस्ताव भेजा जाएगा उसमें इसका स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा, जिससे इस पर विचार करने में आसानी होगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply