शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जिले के अफसरों ने गोद लिए 127 स्कूल, कराएंगे कायाकल्प

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-25, 26 & 27 की Links जारी, Join करे!

गोण्डा:- शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जिले के अफसरों ने 127 परिषदीय स्कूलों की गोद लिया है । ये अफसर इन स्कूलों में सामान्य पठन – पाठन से लेकर साफ – सफाई व कायाकल्प समेत अन्य गतिविधियों पर नजर रखेंगे । साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रयास करेंगे गोद लेने वाले अफसरों ने यदि इमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाई तो इन स्कूलों की तस्वीर ब बदली नजर आएगी । परिषदीय स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं में सुधार और पठन – पाठन के स्तर को ऊपर उठाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव ने जिला स्तरीय अफसरों को एक – एक परिषदीय विद्यालय गोद लेने का निर्देश दिया था ।

जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की सूची जारी कर उन्हें एक – एक स्कूल की जिम्मेदारी सौंपी है । इस आदेश के क्रम में अफसरों ने एक – एक स्कूल गोद लिया है । विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई के स्तर को जांचने के लिए संबंधित अधिकारी गोद लिए स्कूल का दौरा करेंगे । स्कूल के शिक्षकों को समय – समय पर विशेष दिशा – निर्देश भी देंगे । पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । कुल मिलाकर सुविधा विस्तार और पढ़ाई का स्तर सुधार कर गोद लिए गए स्कूलों की तस्वीर बदलने का काम संबंधित अफसर करेंगे ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply