बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

बीएसए समेत 12 अधिकारियों का जिलाधिकारी ने रोका वेतन


बीएसए समेत 12 अधिकारियों का जिलाधिकारी ने रोका वेतन

सीतापुर:- अर्जियों का निपटारा नहीं करने वाले जिम्मेदारों विरुद्ध डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। हीला हवाली बरतने वाले 12 अधिकारियों को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने इन सभी का वेतन रोकने को वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिए है। हिदायत दी है कि संबंधित लंबित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में सोमवार तक स्थिति स्पष्ट करें। उन्होंने कहा है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा शासकीय दायित्वों के निर्वहन में रुचि नहीं ली जा रही है।जबकि जन शिकायतों का गुणवत्ता परक हुआ समय से निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है।

यह हैं अर्जियां की अनदेखी करने वाले अधिकारी

महोली तहसीलदार विनोद सिंह, डीसी मनरेगा सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम एके श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभात सिंह, जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसोदिया, एआर कोऑपरेटिव नवीन शुक्ला, पिसावा बीडीओ ,विसवा सीडीपीओ, लहरपुर के पूर्ति निरीक्षक, नगर पालिका मिश्रिख  नैमिषारण्य के अधिशासी अधिकारी आरपी सिंह आदि सभी अधिकारियों का डीएम ने वेतन रोका है।

सीएम हेल्पलाइन पर पीड़ित की सुनवाई नहीं होने पर पीड़ितों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर ऑनलाइन अर्जी लगाई। लेकिन सबसे अधिक 13 प्रार्थना पत्र गन्ना अधिकारी के पास लंबित है 10 शिकायतें भी ऐसे 9 मामले पूर्ति निरीक्षक लहरपुर और 8 प्रकरण अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम के पास लंबित हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button