Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

जिला समन्वयक की संविदा समाप्त


जिला समन्वयक की संविदा समाप्त

सुलतानपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में जिला समन्वयक (निर्माण) आनंद कुमार शुक्ल वित्तीय अनियमितता व कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रतिकूल कार्य करने के दोषी पाए गए हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देश पर बीएसए ने उनकी संविदा सेवा समाप्त कर दी है।

बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका चतुर्वेदी के अनुसार जिला समन्वयक के पद पर रहते हुए आनंद ने अभिलेखों में कूटरचना कर अधिकारियों को गुमराह किया । उन्होंने दूबेपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चंदेलेपुर के यूनिक कोड को बदलकर प्राथमिक विद्यालय दीवानतारा का यूनिक कोड अंकित कर 4,71,000 रुपये ट्रांसफर करा लिए। उनके द्वारा यह वित्तीय अनियमितता कर सरकारी धन के गबन का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं, बीएसए व अन्य कर्मियों के साथ वह अनुशासनहीनता करते हैं। इसको लेकर उन्हें नोटिस भी दिया जा चुका है।

बकौल बीएसए उनकी सत्यनिष्ठा संदिग्ध है। कुड़वार के उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे चिंता की खंड शिक्षाधिकारी द्वारा किए निरीक्षण की आख्या उन्होंने उपलब्ध नहीं कराई। जेम पोर्टल पर इंसीनरेटर (भस्मक) की स्थापना को लेकर बिड अपलोड कराया गया। इसे निर्धारित समिति के समक्ष नियत तिथि में खोला गया। इसकी कार्यवृत्ति गलत तथ्यों के साथ जिला समन्वयक निर्माण ने प्रस्तुत की।

इस तरह अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन उन्होंने नहीं किया। इससे विभाग को गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।


Exit mobile version