मध्यावकाश में ही मिड-डे मील का करें वितरण

लखनऊ:- सरकारी स्कूलों में मिड डे मील (मध्याह्न भोजन) बांटने की व्यवस्था मध्यावकाश में है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा । विभागीय निरीक्षण में कई जगह मध्यावकाश के बाद भी मिड डे मील वितरण की बात सामने आई है। इसी पर मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने सभी प्रधानाध्यापकों को इसका वितरण कार्य हर हाल में मध्यावकाश में ही कराने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में प्राधिकरण के निदेशक व महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि अधिकारियों के निरीक्षण में यह पता चला है कि कुछ विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वितरण मध्यावकाश के बाद भी चलता रहता है। इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। महानिदेशक ने इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वह सभी प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश दें कि मध्याहन भोजन का वितरण हर हाल में मध्यावकाश में ही हो।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply