परिषदीय विद्यालयों की निःशुल्क किताबों के वितरण की होगी आडिट

बीएसए से वित्तीय वर्ष 2017-18 से लेकर 2021-22 तक की मांगी गई सूचना, एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करानी होगी जानकारी

गोरखपुर:- परिषदीय विद्यालयों पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाली निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों की आडिट होगी । भारतीय लेखा परीक्षक और लेखा विभाग की ओर से बीएसए के माध्यम से जिला से इसकी सूचना मांगी गई है । इसको लेकर पाठ्य पुस्तक अधिकारी ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष 2017-18 से लेकर 2021-22 तक प्रदेश में पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष आपूर्ति वितरित एवं अवशेष पाठ्य पुस्तकों की सूचना देने को कहा है । अवशेष पाठ्य पुस्तकों की संख्या के साथ अवशेष धनराशि का ब्योरा उपलब्ध कराना होगा ।

बीएसए से जो सूचना मांगी गई उसके तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 से लेकर 2021-22 तक अलग अलग वित्तीय वर्ष में पंजीकृत कुल छात्रों की संख्या , कुल मुद्रित पाठ्य पुस्तकों की संख्या कुल वितरित पाठ्य पुस्तकों की संख्या तथा पाठ्य पुस्तकों की संख्या शामिल । सूचना उपलब्ध कराने लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक प्रारूप उपलब्ध कराया है । जिस पर एक सप्ताह के भीतर सूचना पाठ्य पुस्तक अधिकारी उन लखनऊ को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करानी है ।

“भारतीय लेखा परीक्षक व लेखा विभाग की ओर से जानकारी मांगी गई है । सूचना तैयार की जा रही । जल्द ही भेज दी जाएगी।”-रमेंद्र कुमार सिंह, बीएसए


Leave a Reply