Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

#OPS Restore || संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा


संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा

अयोध्या:- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन गुरुवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया। अधिवेशन में राज्य कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। अधिवेशन के दूसरे चरण में संगठन की कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव कराया गया।अधिवेशन में वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर विशेष रूप से चर्चा की और सरकार से मांग की कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए। कर्मचारियों ने अधिवेशन के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी कि पुरानी पेंशन की बहाली न होने पर राज्य कर्मचारी लोक सभा चुनाव में सरकार के साथ नही रहेंगे।

अधिवेशन के दूसरे चरण में संगठन की जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन के लिए चुनाव कराया गया। सर्वसम्मति से हुए चुनाव में आरके सिंह, पीएन उपाध्याय व शंकर यादव संरक्षक, डा. केएस चौधरी अध्यक्ष, राकेश कुमार गौतम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हनुमत प्रसाद उपाध्यक्ष, गोरखनाथ वर्मा मंत्री/ संचिव, अमरेन्द्र गुप्ता संयुक्त मंत्री, अनूप सिंह संगठन मंत्री, हरिशंकर वर्मा प्रचार मंत्री, सावित्री पाल कोषाध्यक्ष व विनय मिश्रा को आडिटर चुना गया। चुनाव के लिए संगठन की ओर से मुख्य चुनाव अधिकारी आरके सिंह व सहायक चुनाव अधिकारी पीएन उपाध्याय को बनाया गया। उन्हीं की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव में प्रांतीय संगठन पर्यवेक्षक के रूप में ज्ञानचन्द शामिल हुए अधिवेशन की अध्यक्षता पंकज पाठक ने की। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के विभिन्न घटक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। अधिवेशन में मौजूद प्रमुख लोगों में देवेन्द्र वर्मा, हासिम, रवि कुमार यादव, सुजीत तिवारी, दीपक गौरव, संतोष कुमार, सुफियान,उपहार श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, अर्पित श्रीवास्तव व अन्य लोग शामिल रहे।


Exit mobile version