खुद को ही रिपोर्टिंग ऑफिसर बनाकर ले डाले अवकाश, 14 CL से ज्यादा का किया खेल, देखे शिक्षकों की सूची

सुल्तानपुर:- श्रीमती शिखा त्यागी स०अ०, प्राथमिक विद्यालय-पखनपुर विकासखंड-कूरेभार द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर स्वयं को ही रिपोर्टिंग अफसर चयनित कर 18 बार अवकाश आवेदन किया जाना।

सुल्तानपुर :श्रीमती रीना देवी स०अ०, प्राथमिक विद्यालय-पखनपुर विकासखंड- कूरेभार द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर स्वयं को ही रिपोर्टिंग अफसर चयनित कर 13 बार अवकाश आवेदन किया जाना ।

श्रीमती शालिनी मलिक स०अ० प्राथमिक विद्यालय- मूसेपुर विकासखंड-कोतवाली द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर स्वयं को ही रिपोर्टिंग अफसर चयनित कर 18 बार अवकाश आवेदन किया जाना । श्रीमती संगीता श्रीवास्तव स०अ०, उच्च प्राथमिक विद्यालय – सुरहिया, विकासखंड- बांसडीह द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर स्वयं को ही रिपोर्टिंग अफसर चयनित कर 15 बार अवकाश आवेदन किया जाना ।

बलिया
बलिया : श्रीमती कुसुम मौर्या स०अ० उच्च प्राथमिक विद्यालय-नगरा विकासखंड-नगरा द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर स्वयं को ही रिपोर्टिंग अफसर चयनित कर 11 बार अवकाश आवेदन किया जाना।

बलिया:
श्री सुनील कुमार सिंह स०अ०, प्राथमिक विद्यालय- बभनौली, विकासखंड बेरूवरबाड़ी द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर स्वयं को ही रिपोर्टिंग अफसर चयनित कर 11 बार अवकाश आवेदन किया जाना। श्रीमती कीर्ति देवी स०अ० उच्च प्राथमिक विद्यालय-धनेउली, विकासखंड-बावन द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर स्वयं को ही रिपोर्टिंग अफसर चयनित कर 15 बार अवकाश आवेदन किया जाना ।

हरदोई :श्री छोटे लाल स०अ०, कम्पोजिट विद्यालय-परेली विकासखंड- शाहाबाद द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर स्वयं को ही रिपोर्टिंग अफसर चयनित कर 11 बार अवकाश आवेदन किया जाना ।

■ श्रीमती आसिया फारूकी प्र0अ0 प्राथमिक विद्यालय-अस्ती विकासखंड-फतेहपुर-1
द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर स्वयं को ही रिपोर्टिंग अफसर चयनित कर 14 बार अवकाश आवेदन किया जाना। श्रीमती बबली देवी शि०मि०, प्राथमिक विद्यालय भिक्की, विकासखंड-सदर मुजफ्फरनगर द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर स्वयं को ही रिपोर्टिंग अफसर चयनित कर 14 बार अवकाश आवेदन किया जाना ।

श्रीमती विनय वर्मा स०अ०, उच्च प्राथमिक विद्यालय-लकड़संधा, विकासखंड- चरथावल द्वारा चिकित्सीय अवकाशों के उपभोग में अनियमितता किया जाना।

श्रीमती ममता शि०मि० प्राथमिक विद्यालय-3 मोहल्ला गढ़ी पिलखुआ, विकासखंड-नगर पिलखुआ द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर स्वयं को ही रिपोर्टिंग अफसर चयनित कर 13 बार अवकाश आवेदन किया जाना।

कासगंज: श्रीमती ममता शि०मि०, प्राथमिक विद्यालय-बहरहिया, विकासखंड-सोरों द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर स्वयं को ही रिपोर्टिंग अफसर चयनित कर 13 बार अवकाश आवेदन किया जाना ।

वाराणसी :श्री रवि शंकर सिंह स०अ०, कम्पोजिट विद्यालय – कृष्णदत्तपुर, विकासखंड अराजीलाइन द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर स्वयं को ही रिपोर्टिंग अफसर चयनित कर 13 बार अवकाश आवेदन किया जाना।


Leave a Reply