बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

बीएसए को बताईं वरिष्ठता सूची में आई विसंगतियां


बीएसए को बताईं वरिष्ठता सूची में आई विसंगतियां

इटावा। शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में आ रही खामियों को लेकर अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बीएसए से मिला। उनसे सूची को सही कराने की मांग की।

संगठन के प्रदेश संयुक्त मंत्री व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने बताया कि अंतरजनपदीय शिक्षकों की नियुक्ति तिथि के कॉलम में तिथि को चार-पांच वर्ष कम दिखाया गया है। इस संबंध में बीएसए शैलेश कुमार को ज्ञापन सौपा। उन्होंने विभिन्न जनपदों की वरिष्ठता सूची का अवलोकन करने के बाद संगठन को आश्वस्त किया कि वरिष्ठता सूची को प्राथमिकता से सही किया जाएगा। संगठन ने नौ मार्च को भी होली का अवकाश देने की मांग की। कहा कि विद्यालयों में दूज के कारण छात्र संख्या कम रहती है। प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष सुमित नारायण दीक्षित, संगठन मंत्री उमाकांत, श्याम मोहन, अध्यक्ष ताखा अतुल यादव, रिचा राय आदि उपस्थित रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button