डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव से की बात, नहीं जाएगा निदेशालय

निदेशालय कर्मियों से की मुलाकात, आंदोलन वापसी पर निर्णय आज

प्रयागराज । उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ शिफ्ट किए जाने की प्रक्रिया का विरोध कर रहे निदेशालय कर्मियों ने रविवार को प्रयागराज आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। डिप्टी सीएम ने कर्मचारियों के सामने फोन पर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा से बात की और कहा कि निदेशालय किसी भी सूरत में प्रयागराज से बाहर नहीं जाएगा। डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव से कहा कि उच्च शिक्षा निदेशालय एक ऐतिहासिक भवन में स्थापित है, जो प्रयागराज की गरिमा है। इसलिए कार्यालय स्थानांतरण को लेकर भविष्य में भी कोई कार्रवाई न की जाए। आश्वासन मिलने के बाद शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार एवं मंत्री प्रदीप सिंह ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।

उप मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के क्रम में संघ की ओर से नौ जनवरी को सुबह बैठक बुलाई गई है, जिसमें आंदोलन वापसी पर निर्णय लिया जाएगा। डिप्टी सीएम से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष एवं मंत्री के साथ दीपक श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, अमरनाथ प्रजापति आदि मौजूद रहे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply