Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

डीबीटी की धनराशि से महरूम हो सकते हैं जिले के 5863 बच्चे


डीबीटी की धनराशि से महरूम हो सकते हैं जिले के 5863 बच्चे

आधार सत्यापन न होने से परेशानी

लखनऊ । जिले में परिषदीय विद्यालयों के करीब 5,863 बच्चे ऐसे हैं जिनका और उनके अभिभावकों का आधार सत्यापन फंसा हुआ है । डीबीटी के माध्यम से परिषदीय स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों के खाते में विभाग की ओर से धनराशि जमा कराई जा रही है । ऐसे में आधार सत्यापन न होने के चलते इन बच्चों के अभिभावक विभाग की योजनाओं से महरूम रह सकते हैं ।

डीबीटी के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों के खाते 1200 रुपये की धनराशि जमा कराई जा रही है । यह धनराशि यूनिफॉर्म , जूते – मोजे , बस्ता , स्वेटर खरीदने के लिए मुहैया कराई जा रही है । डीबीटी एप पर पंजीकृत छात्रों का ब्योरा है लेकिन अब भी 5,863 बच्चे ऐसे हैं जिनका और उनके अभिभावकों आधार सत्यापित नहीं हो पाया है । बीएसए अरुण कुमार ने बताया , आधार में त्रुटियां होने से सत्यापन समस्या को शिक्षक , अभिभावकों से मिलकर सुधार करवाया जा रहा है ।


Exit mobile version