Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

नए सत्र से परिषदीय स्कूलों में डिजिटल लर्निंग को लगेंगे पंख


नए सत्र से परिषदीय स्कूलों में डिजिटल लर्निंग को लगेंगे पंख

18,381 स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाई जा रहीं, 880 कंप्यूटर लैब, एक हजार करोड होगा खर्च

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र वर्ष 2024-25 से डिजिटल लर्निंग को तेजी से बढ़ावा दिया जाएगा। 18,381 उच्च प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास तैयार की जा रही हैं। विद्यार्थियों को इसमें रोचक ढंग से पाठ पढ़ाया जाएगा। वहीं 880 ब्लाक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) पर इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) लैब बनाई जा रही हैं।

2.09 लाख शिक्षकों को टैबलेट भी वितरित किए जा रहे हैं। डिजिटल लर्निंग की मदद से उच्च कोटि की शिक्षा देने के लिए करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। स्मार्ट क्लास रूम तैयार करने और विद्यार्थियों को ई कंटेंट उपलब्ध कराने पर कुल 781 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 53 करोड़ रुपये की लागत से आइसीटी लैब तैयार की जा रही हैं। यहां विद्यार्थियों को कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान दिया जाएगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version