डिजिटल फॉर्म-16 रोकेगा गड़बड़ी, कर गणना होगी आसान

डिजिटल फॉर्म-16 गड़बड़ी रोकेगा
नई दिल्ली, आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न भरने की प्रक्रिया को अधिक सरल बनाने के लिए डिजिटल फॉर्म-16 की शुरुआत की है। यह पारंपरिक फॉर्म-16 का इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप है, जिसकी मदद से फॉर्म-26एएस और एआईएस से इसका मिलान करने का झंझट खत्म हो जाएगा। नियोक्ताओं द्वारा जारी यह फॉर्म आयकर विभाग के ट्रेस पोर्टल से सीधे उपलब्ध होगा, जिसमें वेतन आय, स्त्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) और सभी कर कटौतियों का सटीक विवरण उपलब्ध होगा। इससे रिटर्न दाखिल करने में काफी मदद मिलेगी, क्योंकि विवरण में किसी तरह गड़बड़ी या विसंगति होने की आशंका खत्म हो जाएगी।
अभी मिलान जरूरी :
वर्तमान में पारंपरिक फॉर्म-16 में शामिल सभी विवरण को फॉर्म-26 एएस और वार्षिक सूचना विवरणी (एआईएस) से मिलान कराना पड़ता है। कर विवरण को मैन्युअल रूप से भरने में अक्सर गलतियां हो जाती थीं। लेकिन डिजिटल फॉर्म 16 की मदद से वेतनभोगी करदाता खुद ही आसानी से आईटीआर दाखिल कर सकते हैं। उन्हें आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा।
कर गणना आसान होगी
डिजिटल फॉर्म-16 से कर की गणना भी आसान हो जाएगी। इससे रिटर्न दाखिल करने में लगने वाला काफी समय बच जाएगा। रिटर्न की प्रक्रिया में भी तेजी आएगी और रिफंड आने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा। करदाता इस डिजिटल दस्तावेज को ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं, जो वेतन आय, टीडीएस, और धारा 80सी व 80डी जैसी कटौतियों जैसे प्रमुख आंकड़ों को स्वचालित रूप से भर देता है।