कंपोजिट विद्यालय में छात्रों को मिलेगी डिजिटल शिक्षा

कंपोजिट विद्यालय में छात्रों को मिलेगी डिजिटल शिक्षा
मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय के रूप में होगा परिवर्तित
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel LinkWhatsapp चैनल Join करें।
श्रावस्ती। कंपोजिट विद्यालय राजापुर रानी को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर उच्चीकृत किया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उच्चीकरण के लिए शासन की ओर से अनुमानित कुल लागत की 60 प्रतिशत धनराशि भी जिले को भेजी जा चुकी है। इससे क्षेत्र के कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा मिल सकेगी।

बेसिक शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा के तहत ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प फेज 2.0 चल रहा है। इसके प्रथम चरण में कंपोजिट विद्यालय राजापुर रानी को चिन्हित किया गया है। जिसे मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा।
इसके तहत विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण सामग्री के माध्यम से शिक्षित किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से शीघ्र विद्यालय के उच्चीकरण का कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देश जारी किया गया है। इसके लिए विभाग की ओर से कार्यदायी संस्था के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड को नामित किया गया है। साथ ही कुल लागत की 60 प्रतिशत धनराशि 85 लाख 64 हजार 400 रुपये भी प्रदान किया गया है। इससे कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को पढ़ाई में सहूलियत होगी।
विद्यालय के उच्चीकरण का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा। इससे विद्यार्थियों को हाईटेक व्यवस्था के साथ पढ़ाई करने की सुविधा मिल सकेगी। – अजय कुमार गुप्ता, बीएसए
इन सुविधाओं से लैस होगा विद्यालय
मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय में पांच कक्षों का निर्माण किया जाएगा। लाइब्रेरी कक्ष में बैठकर पढ़ने की सुविधा होगी, कंप्यूटर लैब, गणित व विज्ञान की प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास होगी, जिसमें डिजिटल स्मार्ट बोर्ड साथ ही ऑडियो व वीडियो माध्यम से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। वहीं विद्यालय में मिड-डे-मील शेड, किचन, किचन गार्डन, भंडार गृह, खेल मैदान सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी।