परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की तैयार होगी डिजिटल डायरी
जिले में 2023 प्राइमरी व 722 मिडिल स्कूल है। इसमें 2 लाख 84 हजार बच्चे पढ़ाई करते हैं।
दीक्षा कोर्स-01 से 41 तक की Links जारी, Join करे!
एक क्लिक पर मिलेगी छात्र- छात्राओं की पूरी जानकारी
प्रतापगढ़। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की डिजिटल डायरी तैयार होगी। कक्षा एक से आठ तक के छात्रों का आधार कार्ड नंबर, शिक्षकों का बायो डाटा और विद्यालयों में उपलब्ध संसाधन का डिटेल डाटा दर्ज किया जाएगा। डिजिटल डायरी से किसी भी समय कोई भी एक क्लिक में स्कूल, छात्र या शिक्षक से संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर सकता है।
शिक्षा सत्र की शुरूआत से ही प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की शिक्षा प्रणाली में बदलाव के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्राइमरी व मिडिल स्कूल में विभाग की ओर से डिजिटल डायरी की पहल की गई है।
दरअसल, परिषदीय स्कूलों में फर्जी तरीके से प्रवेश के नाम पर हमेशा शिकायतें मिलती हैं। तमाम अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन प्राइमरी स्कूल में करा देते हैं, लेकिन पढ़ाई किसी निजी स्कूलों में कराते हैं। डिजिटल डायरी तैयारी होने से नामांकन में होने वाले फर्जीवाड़े पर अंकुश लगेगा। जिसमें छात्र- छात्राओं का आधार कार्ड नंबर, अभिभावक का मोबाइल नंबर, शिक्षकों का बायो डाटा के साथ स्कूलों में उपलब्ध संसाधन का भी जिक्र रहेगा।
विद्यालयों को डाटा फीड करने का निर्देश दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय के यू डायस पोर्टल पर छात्र- छात्राओं का डिटेल अपलोड किया जा रहा है। इससे स्कूलों में नामांकन के नाम पर होने वाली धांधली नहीं हो पाएगी।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat