बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

ठुमके लगाते डायट प्राचार्य का वीडियो हुआ वायरल


ठुमके लगाते डायट प्राचार्य का वीडियो हुआ वायरल

बहराइच। पयागपुर डायट प्राचार्य शुक्रवार को प्रशिक्षण संस्थान की प्रशिक्षणार्थी छात्राओं के साथ खुले मंच पर ठुमका लगाते दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता ।

जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर में उदयराज बतौर प्राचार्य तैनात हैं। यहां प्रशिक्षण ले रहे 2021 बैच के डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों का शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बजे गाने पर मंच पर पहुंचे डायट प्राचार्य भी रम गए। जमकर ठुमके लगाए। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई। अधिकारियों की मानें तो 30 दिसंबर को वह पद से सेवानिवृत भी हो रहे हैं। ऐसे समय में वायरल वीडियो का संज्ञान लेने पर बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्राएं उन्हें मंच पर खींच ले गई । अति उत्साह में उन्होंने डांस में हिस्सा लिया। किसी ने उनका वीडियो वायरल किया है। उनका मकसद गलत नहीं रहा। -उदयराज, प्राचार्य, डायट, पयागपुर


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button