बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

जिले के डायट प्राचार्य निलम्बित, विशेष सचिव आरवी सिंह ने जारी किया आदेश


डायट प्राचार्य निलम्बित, विशेष सचिव आरवी सिंह ने जारी किया आदेश

लख्रनऊ:गोरखपुर के डायट प्राचार्य भूपेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। भूपेन्द्र कुमार कर्मचारियों-प्रवक्ताओं की सेवापुस्तिकाओं को अपडेट नहीं करने, पाठ्यक्रम को पढ़ाने के लिए कोई कार्ययोजना न बनाए जाने समेत वित्तीय अनियमितताओं में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए हैं। उनके खिलाफ अनुशासनिक जांच संयुक्त निदेशक गणेश कुमार को सौंपी गई है।बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आरवी सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।

भूपेन्द्र कुमार पर शैक्षिक व्यवस्था बनाने में कोई दिलचस्पी न लेने, शासनादेश-विभागीय दिशानिर्देशों का पालन न करने, कर्मचारियों का उत्पीड़न करने, मनमाने तरीके से काम करने समेत कर्मचारियों से अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप हैं। इसके अलावा शिक्षक प्रशिक्षण के संबंध में व्यय जेम आधारित क्रम प्रक्रिया को न अपनाकर निर्धारित दर से अधिक भुगतान करने संबंधी वित्तीय अनियमितता भी की।

कुशीनगर के पूर्व प्राचार्य के खिलाफ भी जांच

कुशीनगर के तत्कालीन डायट प्राचार्य जावेद आलम के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। श्री आलम अब रिटायर हो चुके हैं। एससीईआरटी ने शासन को सूचना दी है कि श्री आलम ने 2018 में निर्देशों का पालन नहीं किया और डीएलएड प्रशिक्षुओं का यूनिट टेस्ट व आंतरिक परीक्षा नहीं ली गई। जावेद आलम ने मनमाने तरीके से आतंरिक मूल्यांकन के अंक नियमविरुद्ध दिए। उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, गोरखपुर मंडल को जांच अधिकारी बनाया गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button