तीन महीने से 18 हजार स्कूलों की निगरानी नहीं, महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने दिए हैं सघन निरीक्षण के निर्देश

लखनऊ:- तीन महीने से प्रदेश के 18 हजार परिषदीय स्कूलों की निगरानी करने कोई नहीं पहुंचा । सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिए लगाए गए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ( एआरपी ) ने भी इन स्कूलों का रुख नहीं किया । यह स्थिति तब है जबकि महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद के निर्देश पर सभी स्कूलों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है ताकि पठन – पाठन बेहतर करने के साथ ही शिक्षकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके ।

सरकार ने प्रत्येक ब्लॉक में पांच – पांच ( हिन्दी , अंग्रेजी , गणित , विज्ञान व सामाजिक विषय ) एआरपी की तैनाती की है जो स्कूलों में जाकर विषय को आसान ढंग से पढ़ाने का तरीका बताते हैं । लेकिन जुलाई , अगस्त और सितंबर में इन स्कूलों में कोई एआरपी नहीं पहुंचा । विजय किरन आनंद ने प्रदेशभर के 18 हजार स्कूलों की सूची जारी कर नियमित निगरानी और सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के निर्देश दिए हैं ।

आगरा में 429 , प्रयागराज में 187 स्कूल:

प्रदेशभर के 1.50 लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में से 18 हजार या दस प्रतिशत से अधिक स्कूलों में तीन महीने में कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा । इनमें आगरा के 429 , प्रयागराज 187 , लखनऊ 226 , प्रतापगढ़ 268 , गोरखपुर 378 , वाराणसी 40 , मेरठ 113 , कानपुर नगर 236 , कानपुर देहात 393 , मुरादाबाद 265 , अलीगढ़ 214 और बरेली के 85 स्कूल शामिल हैं ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply