शिक्षकों की छुट्टियों को अपडेट न करने पर महानिदेशक नाराज,.. एक हफ्ते में प्रमाणपत्र किया तलब

लखनऊ:- शिक्षकों की छुट्टियों का लेखाजोखा मानव संपदा पोर्टल पर शतप्रतिशत अपडेट नहीं पा रहा है । 20 सितम्बर की समय सीमा के बाद भी शत प्रतिशत शिक्षकों की छुट्टियों का ब्यौरा पोर्टल पर अपडेट न होने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इसमें किसी गड़बड़ी की आशंका जताई है और कहा है कि यह स्थिति संदेहास्पद है । उन्होंने एक हफ्ते के भीतर ब्यौरा अपडेट करते हुए प्रमाणपत्र तलब किया है ।

अंतरनपजदीय तबादलों का लाभ पाए शिक्षकों के ब्यौरों में ज्यादा गड़बड़ी दिख रही है । उन्होंने कहा कि कई जिलों के ब्यौरों में देखा गया है कि अंतरजनपदीय तबादलों के बाद शिक्षकों ने कई छुट्टियां ली हैं जबकि तबादले से पहले पूर्व जिले में लम्बे समय तक रहने के बावजूद छुट्टियों की संख्या काफी कम है । यह स्थिति संदेह पैदा करने वाली है । महानिदेशक लम्बे समय से मानव संपदा पोर्टल को अपडेट करने के निर्देश दे रहे हैं ।

सितम्बर के पहले हफ्ते में उन्होंने निर्देश दिए थे कि अंतरजनपदीय तबादलों का लाभ लेने वाले शिक्षकों की अपने पुराने जिलों में ली गई छुट्टियों को अपडेट करें ताकि अब तक का लीव बैलेंस अपडेट हो सके । लेकिन भौतिक सेवा पुस्तिका में दर्ज छुट्टियों को ऑनलाइन अपडेट करने में कोताही बरती जा रही है । शिक्षकों की छुट्टियों का खेल काफी पुराना है । इससे पहले स्कूल के रजिस्टर में तो शिक्षकों की छुट्टियां दर्ज मिलती थीं लेकिन भौतिक सेवा पुस्तिका में इसे नहीं चढ़ाया जाता था लेकिन अब इस सेवा पुस्तिका में भी दर्ज छुट्टियों को ऑनलाइन करने में कोताही बरती जा रही है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply