Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

स्थानांतरण हेतु शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्योरा वेबसाइट पर रहेगा


स्थानांतरण हेतु शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्योरा वेबसाइट पर रहेगा

लखनऊ:-स्थानान्तरण के लिए जिलावार, विद्यालयवार व विषयवार ऑनलाइन उपलब्ध रिक्त पदों का विवरण वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। स्थानान्तरण के लिए लोग इच्छित जिले के विद्यालय में आवेदन कर सकेंगे। प्रस्ताव के अनुसार 31 मार्च 2020 के बाद नियुक्त होने शिक्षक या प्रधानाचार्य स्थानान्तरण के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका हाईस्कूल के लिए केवल महिला संवर्ग की अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं। स्थानान्तरण के लिए इच्छुक आवेदक वरीयता क्रम में अधिकतम पांच विकल्प का चयन कर सकते हैं।

शिक्षकों के ट्रांसफर से सम्बंधित खबरों एवं अपना म्यूच्यूअल साथी शिक्षक Search करने के लिए Teacher’s Mutual Transfer Group से अवश्य जुड़े।https://chat.whatsapp.com/FmD1BcAnPweLWd3A0DtC9M Teligram Group- https://t.me/mutualsathihelp


Exit mobile version