Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

स्कूलों में शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले के लिए पदों का ब्योरा तलब


स्कूलों में शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले के लिए पदों का ब्योरा तलब

प्रयागराज : लंबे समय बाद अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के तबादले की आस एक बार फिर से जगी है।

शिक्षकों, प्रवक्ताओं और प्रधानाचार्यों के ऑनलाइन स्थानांतरण से पहले रिक्त पदों का सत्यापन कराया जा रहा है। इस संबंध में उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक रामचेत ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी किया है।

डीआईओएस को सत्यापन करके ईमेल के माध्यम से सूचना भेजी है। 14 जून 2019 को शासन ने इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 के अध्याय तीन के विनियम 55 से 61 तक में संशोधन करते हुए ऑनलाइन तबादले की व्यवस्था की। इसके बाद ऑनलाइन तबादले के लिए निदेशालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी।

शासन के निर्देशानुसार निदेशालय ने 12 से 14 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए शिक्षकों, प्रधानाचार्या और प्रवक्ताओं से आवेदन लिए थे। ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए प्रदेश में कुल 73 प्रधानाचार्य 59 प्रधानाध्यापक, 155 प्रवक्ता और 769 सहायक अध्यापकों (स्नातक वेतनक्रम) ने आवेदन किए । अब एडेड विद्यालयों में ऑनलाइन ही स्थानांतरण होगा। सत्यापन के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद स्थानांतरण होगा। ऐसे में नए साल में लंबे समय से तबादले की आस लगाए शिक्षकों को तोहफा मिल सकता है।

उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक रामचेत ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे पत्र में लिखा है कि उक्त अधिसूचित कोई पद किसी माध्यम से भरा गया है अथवा नहीं। इसका प्रमाण पत्र तीन दिन के अंदर ईमेल के माध्यम से निदेशालय को उपलब्ध कराएं। यदि उक्त अधिसूचित कोई पद किसी माध्यम से भरा गया है तो उसका स्पष्ट कारण सहित विवरण भी देना है।

आनलाइन तबादले के लिए पिछले साल लिए गए थे आवेदन:

प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के आनलाइन स्नानांतरण का रास्ता साफ हो गया है। पूर्व में आवेदन करने वाले एक हजार से अधिक शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों का स्थानांतरण आने वाले कुछ महीनों में किया जाएगा। इससे पहले आवेदनों के सापेक्ष रिक्त पदों का सत्यापन कराया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर सत्यापन का काम तीन दिन में पूरा करने को कहा गया है।

HAPPY NEW YEAR 2023
https://youtu.be/dAp-bVb6adA

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version