Important G.O (महत्वपूर्ण शासनादेश)

मानव संपदा पोर्टल पर नामांकित छात्रों का विवरण अद्यावधिक किए जाने के संबंध में, देखें आदेश


मानव संपदा पोर्टल पर नामांकित छात्रों का विवरण अद्यावधिक किए जाने के संबंध में, देखें आदेश

सभी BSA , BEO , DC MIS , EMIS ध्यान दें मानव संपदा एवं यू डाइस के सापेक्ष निम्न चार कार्य अनिवार्य रूप से अगले 10 दिन में पूर्ण किए जाने हैं ।

मानव संपदा पोर्टल पर प्रत्येक विद्यालय की छात्र संख्या ( 30 अप्रैल 2022 के अनुसार ) भरवाई जानी है अभी भी 44 हजार के लगभग विद्यालयों की अपूर्ण है ।

◆ मानव संपदा पोर्टल पर लगभग 1 लाख 43 हजार शिक्षक ( सूची संलग्न ) जोकि अपर प्राइमरी विद्यालयों के हैं उन्होंने अपने Sub designation में सब्जेक्ट मैपिंग नहीं की है जिसके कारण आने वाली संभावित स्थानांतरण प्रक्रिया में पारस्परिक स्थानांतरण में वह आवेदन के लिए अर्ह नहीं होंगे । इसे अविलंब पूर्ण करें।

◆ सभी विद्यालयों के सापेक्ष यू डाइस डीसीएफ अनिवार्य रूप से 30 जून तक भरा जाए ।

◆ यू डाइस पर भरे गए डाटा की गुणवत्ता के परीक्षण हेतु गत वर्ष तथा इस वर्ष के डाटा तुलनात्मक परीक्षण में जो विसंगतियां उजागर हुई हैं उसके सापेक्ष उत्तरदाई शिक्षक संकुल पर कार्यवाही करते हुए डाटा सही कराने की कार्यवाही कर ली जाए ।

नोट-शीघ्र ही इन चार बिंदुओं पर समीक्षा की जाएगी।

Rohit Tripathi, APD SSA


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button