परिषदीय स्कूलों के बच्चों के सुरक्षा उपायों का ब्योरा सात दिन में भेजें- संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक)
लखनऊ:- प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूलों में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर सुरक्षा उपायों की स्थिति पता की जा रही है। संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) गणेश कुमार ने इस संबंध में सभी बीएसए को पत्र भेजकर सात दिन में पूरा ब्योरा देने के निर्देश दिए हैं।
पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने विद्यालय परिसर में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था, देखभाल और उनके साथ होने वाले व्यवहार आदि को लेकर कई निर्देश दिए हैं। इन्हें लागू करने के संबंध में जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं। उन्हीं निर्देशों के लागू होने की स्थिति की जानकारी निर्धारित फॉर्मेट पर भेजी जानी है। पहले भी इस संबंध में जानकारी मांगी गई थी, लेकिन बांदा, फिरोजाबाद व महोबा को छोड़कर बाकी जिलों ने सूचना नहीं दी।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat