बेसिक शिक्षा परिषद ने पांच जनवरी को अलग से जारी की चयन सूची

69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की गड़बड़ी के कारण हो गए थे बाहर

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के लिए आई 69000 शिक्षक भर्ती में बाद में चयनित 6800 शिक्षक नियुक्ति न मिलने से आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं । नियुक्ति दिलाए जाने के लिए आरक्षित वर्ग में चयनित अभ्यर्थी शनिवार को प्रयागराज आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिले । अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपा अभ्यर्थियों को उन्होंने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है । ज्ञापन लेकर पहुंचे लक्ष्मीकांत यादव , प्रतिमा पटेल , अनु पटेल ने उप मुख्यमंत्री को बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की गड़बड़ी के कारण 6800 अभ्यर्थी चयन से बाहर हो गए थे । इस मामले की जानकारी अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी थी ।

उनके आदेश के बाद परीक्षण में आरक्षण की गड़बड़ी को ठीक करते आरक्षित वर्ग के 6800 अभ्यर्थियों की अलग से चयन सूची बेसिक शिक्षा परिषद ने पांच जनवरी को जारी की । इसके बाद उम्मीद बंधी थी कि जल्द नियुक्ति मिल जाएगी , लेकिन ऐसा नहीं हुआ । राधा मौर्या , नितिन , संजय सिंह आदि ने कहा कि चयनित होने के बावजूद नियुक्ति नहीं मिलना उनके साथ अन्याय है । नियुक्ति के लिए वह भाजपा नेताओं और अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं , लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है । उप मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी को न्याय दिलाया जाएगा ।


Leave a Reply