Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षकों को निलम्बित कर मनचाहे स्कूलों में तैनात करने पर अधिकारियों को चेतावनी


शिक्षकों को निलम्बित कर मनचाहे स्कूलों में तैनात करने पर अधिकारियों को चेतावनी

लखनऊ:-शिक्षकों को उनका मनचाहा स्कूल देने के लिए निलम्बित करने का खेल किया तो अधिकारियों की खैर नहीं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बुधवार को आदेश जारी कर सभी बीएसए व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सचेत किया है कि इस तरह का खेल करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने जिलों से निलम्बित शिक्षकों की सूचना व कार्रवाई की सूची पांच जुलाई तक मांगी है।जिलों में अक्सर शिक्षकों को निलम्बित कर दिया जाता है और इसके बाद दोबारा तैनाती के लिए उन्हें मनचाहा स्कूल दिया जाता है।इसकी शिकायतें महानिदेशक कार्यालय में आ रही हैं कि शिक्षक मनचाहा स्कूल पाने के लिए निलम्बन का सहारा ले रहे हैं।

महानिदेशक ने कहा है कि निलम्बन की प्रक्रिया कर मनचाहा स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया अक्षम्य है। भविष्य में ऐसी शिकायतें आईं तो इसकी जांच करवाई जाएगी। यदि जांच में यह सिद्ध हो गया कि निलम्बन का कोई औचित्य नहीं था और बहाली में अध्यापक की रुचि या इच्छा का ध्यान रखा गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निलम्बित शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई एक महीने के अंदर पूरी की जाए। निलम्बन के बाद पदस्थापन में ध्यान रखा जाए कि स्कूल शिक्षक विहीन, एकल शिक्षक या जहां सबसे ज्यादा शिक्षकों की जरूरत हो।


Exit mobile version