प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश

गौरीगंज के प्राथमिक विद्यालय अरगवां का मामला, सीडीओ के निरीक्षण में मिली थीं कई खामियां

गौरीगंज (अमेठी)। परिषदीय स्कूलों की हकीकत जांचने के लिए सीडीओ ने बीती 19 अक्तूबर को गौरीगंज ब्लॉक के अरगवां प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई खामियां मिलने से नाराज सीडीओ ने बीएसए को प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुशासनात्मक / विभागीय कार्रवाई करते हुए तीन दिन में मिली खामियों को दुरुस्त कराकर रिपोर्ट देने को कहा है

प्राथमिक विद्यालय अरगवां पहुंची सीडीओ सान्या छाबड़ा को स्कूल में बालक-बालिकाओं के लिए निर्मित प्रसाधन भवन में रनिंग वाटर की सुविधा नहीं मिली। प्रसाधन भवन तक पहुंचने वाले मार्ग पर खर-पतवार व कीचड़ जमा था। स्कूल में दिव्यांगों के लिए सुलभ शौचालय की भी व्यवस्था नहीं पाई गई। प्रसाधन के समीप बड़ा गड्ढा था, जिसमें अधिक मात्रा में पानी का जमाव था। यही नहीं स्कूल में उपयुक्त वायरिंग / उपकरण तथा विद्युत संयोजन की सुविधा भी संतोषजनक नहीं पाई गई

प्रांगण के साथ ही चारों ओर सफाई कर्मियों की टीम लगाकर 48 घंटे के भीतर सफाई कराने तथा विद्यालय तक आने वाले मार्ग पर इंटरलॉकिंग लगवाने का निर्देश दिया। परिसर में जर्जर पड़े भवन का नियमानुसार ध्वस्तीकरण कराकर स्कूल प्रांगण में एक पुस्तकालय, बच्चों के खेल द की व्यवस्था के लिए ओपेन जिम एवं पोषण वाटिका, गड्ढों की भराई, वृक्षारोपण, दिव्यांग बच्चों के लिए अलग से प्रसाधन व बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग प्रसाधन बनवाकर लिंक मार्ग बनाने का निर्देश दिया।

सीडीओ ने बीएसए संगीता सिंह को पत्र भेजकर विद्यालय की शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने एवं समुचित अनुश्रवण नहीं करने के दोषी प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुशासनात्मक / विभागीय कार्रवाई करते हुए तीन दिन में पाई गई खामियों को दुरुस्त कराते हुए रिपोर्ट मुहैया कराने का सीडीओ ने मौजूद बीडीओ को स्कूल निर्देश दिया है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply