सरकारी स्कूल में दाखिले से इनकार: मोबाइल पर बिजी थीं ‘मैडम’, बच्ची की मां से बोलीं- जाइए यहां से… सिरदर्द मत करिए

मैनपुरी:- शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद किसी भी बच्चे को स्कूल में प्रवेश देने से मना नहीं किया जा सकता, लेकिन मैनपुरी के भोगांव के कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने स्कूल में बच्ची का प्रवेश कराने पहुंची महिला को प्रवेश न देने की बात कहते हुए लौटा दिया। प्रधानाध्यापिका पर मोबाइल पर बिजी थीं। जब बच्ची की मां ने दाखिले के लिए गुजारिश की तो भड़क गईं। बोलीं- समझ नहीं आता। यहां से जाइए, सिर में दर्द मत करिए। बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ तो बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं।

मामला कंपोजिट विद्यालय भोगांव से जुड़ा हुआ है। यहां का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें महिला अपनी बेटी के प्रवेश के लिए प्रधानाध्यापिका मीना वर्मा के पास पहुंचती है। वह बच्ची के प्रवेश के लिए निवेदन करती है। वीडियो में मीना वर्मा उसे दूसरे विद्यालय में प्रवेश कराने की बात कह रही हैं। बच्ची का दाखिल करने के लिए उसकी मां बार-बार गुजारिश करती है। वह कहती है कि दूसरे स्कूल में भी उसकी बच्ची का प्रवेश नहीं हो पा रहा है। इस पर मीना वर्मा भड़क जाती हैं और महिला को वहां से जाने को कहती हैं।प्रधानाध्यापिका मीना वर्मा बच्ची की मां से कहती हैं कि समझ नहीं आता। यहां से जाइए, सिरदर्द मत करिए।

बता दें कि जब अपनी बेटी को लेकर महिला पहुंचती है, उस वक्त प्रधानाध्यापिका मोबाइल पर व्यस्त थीं।  यह वीडियो वायरल होते ही बीएसए दीपिका गुप्ता ने खंड शिक्षाधिकारी भोगांव अनुपम शुक्ला से जांच के आदेश दिए। बीएसए ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। खंड शिक्षाधिकारी अनुपम शुक्ला को जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

बीएसए दीपिका गुप्ता ने कहा कि

यदि वीडियो में हो रही बात सही है और बच्ची को प्रवेश नहीं दिया गया तो संबंधित प्रधानाध्यापिका पर विभागीय कार्रवाई होगी। कोई भी स्कूल किसी भी बच्चे को प्रवेश देने से मना नहीं कर सकता।


Leave a Reply