लखनऊ:- परीक्षा के एक साल बाद भी परिणाम घोषित न होने से नाराज नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) दफ्तर के बाहर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की।एनएचएम की ओर से पिछले साल जनवरी में 2700 और 1400 पद पर भर्ती के विज्ञापन निकाले गए। इसमें कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ), जीएनएम, एएनएम, काउंसलर, एकाउंटेंट समेत अन्य पद शामिल हैं। हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। लंबी जद्दोजहद के बाद 24 जनवरी 2021 को 2700 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हुई। जबकि 14 फरवरी 2021 को 1400 पद पर भर्ती के लिए परीक्षा हुई।एक साल से अधिक का समय गुजर गया। अभी तक दोनों परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हुआ। परीक्षा परिणाम घोषित न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने हुसैनगंज स्थित एनएचएम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।

अभ्यर्थियों का आरोप है कि अधिकारी जानबूझ कर परिणाम रोके हैं। इससे बेरोजगार अभ्यर्थियों को खासी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की आवेदन करने की अधिकतम उम्र में भी इजाफा हो रहा है।अभ्यर्थी विनोद और सुनीता का आरोप है कि अधिकारियों की हीलाहवाली से हमारा भविष्य दांव पर लग गया है। इसके बावजूद अधिकारी हमारी जायज मांग को नहीं मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार खाली पदों को भरने की बात कह रही है। वहीं अधिकारी परीक्षा के बाद परिणाम घोषित करने में लेटलतीफी कर रहे हैं।


Leave a Reply