बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

शिक्षक संकुल व एआरपी को कार्यमुक्त करने की मांग


शिक्षक संकुल व एआरपी को कार्यमुक्त करने की मांग

पडरौना:- उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीईओ पडरौना आलोक गुप्ता को ज्ञापन सौप क्षेत्र में तैनात शिक्षक संकुल व एआरपी को कार्यमुक्त करने की मांग की है।

संघ के पदाधिकारियों ने पत्रक के माध्यम से कहा है कि प्रमुख सचिव शासन द्वारा जारी शासनादेश में प्रत्येक न्याय पंचायत में पांच को मिलाकर एक शिक्षक संकुल का गठन कर प्रभावी शिक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षक संकुल के कार्यरत विद्यालय को आदर्श विद्यालय है शासनादेश के अनुसार शिक्षक संकुल में शिक्षण में बेहतर प्रयास करने वाले नवाचारी शिक्षको को इसमें शामिल किया जाना था। आरोप है कि शासनादेश के प्रावधानों के विपरीत पडरौना ब्लॉक के कुल 15 न्याय पंचायतों में अधिकतर ऐसे शिक्षकों का चयन किया गया है जिन्हें ना तो बेहतर शिक्षण कार्य से कोई मतलब है और ना ही शैक्षिक नवाचार से। तमाम शिक्षक संकुल अपने पदस्थापित विद्यालय में निर्धारित अवधि तक उपस्थित होते हैं ऐसे शिक्षक संकुल को चिन्हित कर पद मुक्त करने की मांग की है।

इस दौरान अध्यक्ष प्रवीण पांडेय, रामगति, कुंजेश्वर, लल्लन किशोर, प्रतिभा सिंह, उपेंद्र, उमेश, ऋषिकेश, वीरेंद्र, परशुराम, राकेश, चंद्रप्रकाश, उमाशंकर, देवेंद्र रमेश गोंड आदि उपस्थित रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button