महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मिलकर पोर्टल खोलने की मांग

प्रयागराज । टीजीटी-पीजीटी 2022 में अधियाचन लेने के लिए फिर से पोर्टल खोलने और परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रतियोगी छात्र मोर्चा का एक प्रतिदिन मंडल महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से लखनऊ में मिला।

विजय किरन आनंद ने प्रतिनिधि मंडल से बात करने के बाद कहा कि मांगों पर विचार किया जाएगा, लेकिन इस संबंध में विभागीय मंत्री, एसीएस दीपक कुमार, सचिव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड तथा अन्य अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

दूसरी ओर पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शुक्रवार को एक बार फिर से महानिदेशक स्कूल शिक्षा को फोन करके प्रतिनिधि मंडल के प्रस्ताव पर विचार करने का निर्देश दिया।

मोर्चा संयोजक अनिल उपाध्याय ने बताया कि वार्ता का जोर पोर्टल खोलने को लेकर ही रहा, क्योंकि इतने अधिक विषयों में इतनी कम सीटों के साथ परीक्षा लेना छात्रों के साथ अन्याय होगा।

मोर्चा अध्यक्ष विक्की खान ने कहा कि बातचीत बहुत सकारात्मक रही, लेकिन अगर मांगे पूरी नहीं हुई, तो संघर्ष जारी रहेगा और शीघ्र ही पुनः क्रमिक अनशन शुरू किया।


Leave a Reply