सितम्बर की छात्र संख्या को आधार बनाने की मांग

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

सितम्बर की छात्र संख्या को आधार बनाने की मांग

लखनऊ:-30 अप्रैल की छात्र संख्या के आधार पर तबादले या समायोजन को लेकर शिक्षकों ने ऐतराज जताया है। उप्र विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि विभाग अप्रैल 2022 की छात्र संख्या जुटा रहा है जबकि अभी तक सितम्बर की छात्र संख्या को आधार माना जाता रहा है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी व उपाध्यक्ष शालिनी मिश्र ने कहा है कि अप्रैल में कक्षा पांच व आठ के बच्चे टीसी बनवा कर दूसरे स्कूलों में जाते हैं और इसी महीने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत होती है। 30 सितम्बर को अभियान खत्म किया जाता है। लिहाजा छात्र संख्या का आधार 30 सितम्बर की संख्या को बनाना चाहिए। वहीं उन्होंने 16 जून से स्कूल खोलने का भी विरोध किया है।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsappTelegramWordPress
Exit mobile version